तीन खिलाड़ियों को प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए चयन
इगलास। जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव विवेक कुमार ने बताया कि कस्बा के एलबीके पब्लिक स्कूल के खिलाड़ी माधवेंद्र सिंह, गगन शर्मा व निशांत शर्मा का चयन प्रदेश स्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बरेली के रोहिलखंड विश्वविद्यालय के स्टेडियम में आयोजित होने वाली 28 वीं यूपी स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 10 व 11 अप्रैल को किया जाएगा। जिसमें माधवेंद्र सिंह गोला फेंक, गगन शर्मा 400 मीटर दौड़, निशांत शर्मा 200 मीटर दौड़ मैं अपना कौशल दिखाएंगे। खिलाड़ियों के चयन पर प्रबंधक हरिमोहन अग्रवाल व प्रधानाचार्या रुबीना शाहीन ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया। जिला एथलेटिक संघ के सचिव विवेक कुमार ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए कहा कि अभी तो शुरुआत है आप सभी का आशीर्वाद रहा तो विद्यालय के बच्चे प्रदेश, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन करेंगे।