राधा इंटरनेशनल एकेडमी इगलास में हुआ गणतंत्र दिवस का आयोजन
इगलास। राधा इंटरनेशनल अकेडमी में 76 वें गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। समारोह में अतिथि के रूप में विद्यालय के चैयरमेन इंजीनियर दीपक मुकुटमणि शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की और बच्चों को गणतंत्र दिवस के बारे में बताया। गणतंत्र दिवस हमें देश की भक्ति एवं राष्ट्र प्रेम का संदेश देता है।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गणेश वंदना के द्वारा प्रस्तुति की गई। बच्चों ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिसमें देश प्रेम की गूंज चारों ओर सुनाई दी। कार्यक्रम का आरम्भ कक्षा प्रथम के नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों की प्रस्तुति “ए वतन मेरे वतन” के द्वारा हुआ। विद्यार्थियों ने अपने देश की बहुमूल्य संस्कृति की अनूठी छवि प्रस्तुत कर सभी को देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत किया। वहीं दूसरी ओर भारत के विभिन्न राज्यों की रंग-बिरंगी पोशाक में सजे बच्चों ने भारत की विविधता में एकता को दर्शाया गया।
विद्यालय के सेक्रेटरी पवन इंद्रमणि ने भी बच्चों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या निशि कौशल ने कहा कि युवा पीढ़ी हमारे सशक्त भारत की पहचान है। अत: हम सब का यह दायित्व है कि हम अपने देश की अखंडता व एकता को बनाए रखने में अपना पूर्ण सहयोग दें। विद्यालय की उप प्रधानाचार्या अनुराधा शर्मा ने भी बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। विद्यालय के अध्यापक और अध्यापिकाओं का भी पूर्ण रूप से सहयोग रहा।