इगलास के यूनीवर्सल कालेज में मनाया गणतंत्र दिवस
इगलास। नगर के हाथरस रोड स्थित यूनिवर्सल कालेज में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी ने मां सरस्वती पूजन के साथ ध्वजारोहण कर किया। तदुपरांत विद्यालय के बच्चों ने विभिन्न मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। विद्यालय के अध्यापकगणों ने गणतंत्र दिवस की महत्ता को बताते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए तथा वीर शहीदों को याद किया। विद्यालय के समस्त शिक्षकगणों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम के अंत में सभी को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम का समापन हुआ।