विद्या मंदिर से गणतंत्र दिवस पर निकाला गया पथ संचलन
इगलास। कस्बा के लाला मिश्रीलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में 76 वां गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण सुबह 10 बजे विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल कुमार दीक्षित एवं डा. सौरभ सोलंकी द्वारा किया गया। इसके बाद घोष के साथ विद्यालय से पथ संचलन शुरू होकर लालपुर गांव फिर लालपुर कालोनी उसके बाद मथुरा रोड पर होता हुआ विद्यालय पहुंचा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रेम कृष्ण भारद्वाज तहसील प्रचारक, संजीव कुमार अग्रवाल, हरिमोहन अग्रवाल, प्रभात कुमार शर्मा, महेश वर्मा, गोपाल गौड़, गोपाल शर्मा, कन्हैया लाल बंसल, रामभरोसे, गोलू एवं प्रधानाचार्य अनिल कुमार दीक्षित द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन कर किया। हरिमोहन अग्रवाल ने गणतंत्र दिवस का महत्व बताया साथ ही साथ ये बताया कि आज़ादी हमे किनके बलिदानों से प्राप्त हुई है। प्रधानाचार्य ने सबका आभार व्यक्त किया एवं धन्यवाद दिया। संचालन प्रमोद कुमार शर्मा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थिति रहा।