माल सहित दबोचा चोरी का आरोपित
इगलास। कोतवाली पुलिस ने मां वैष्णो देवी ग्रीन रिसोर्ट तथा ग्राम विशनपुर से विद्युत मोटर चोरी की घटनाओं का पर्दाफास किया है। एक चोर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि सासनी रोड स्थित मां वैष्णो देवी ग्रीन रिसोर्ट से 29 जून को तथा गांव विशनपुर से एक जून को चोरी की घटनाएं हुई थी। इन घटनाओं के संबंध में मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक सुभाष सिंह कठेरिया, एसएसआई ऋषिपाल कसाना ने एक चोर को चोरी के माल सहित दबोच लिया। उसके कब्जे से तांबे का तार ढाई किलोग्राम बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित ने अपना नाम छोटू पुत्र रामगोपाल निवासी कुआ गांव बताया है। पूछताछ में उसने अपने साथियों के नाम बताएं हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है। आरोपित के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।
पुलिस ने वारंटी भेजा जेल
इगलास। इंस्पेक्टर ने बताया कि गांव कनौरिया निवासी लाखन सिंह पुत्र घमंडी सिंह मारपीट व छेड़खानी की घटना में कोर्ट से वांछित चल रहा था। कोर्ट से उसके वारंटी जारी हुए थे। बहादुरपुर चौकी प्रभारी एसआई बद्रीराम ने शुक्रवार को उसे घर से गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।