भाकियू ने विधायक की धमकी के विरोध में सौंपा ज्ञापन
इगलास। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह ने छर्रा क्षेत्र के विधायक द्वारा किसान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार को दी गई धमकी के विरोध में प्रदेश के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। उन्होंने विधायक से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की है। ज्ञापन में भाकियू अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यदि विधायक माफी नहीं मांगते हैं तो मुख्यमंत्री को उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। ऐसा न होने की स्थिति में किसान संगठन दिल्ली में हुए 13 माह लंबे किसान आंदोलन की तर्ज पर धरना-प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे। भाकियू पदाधिकारियों ने इस घटनाक्रम को किसान सम्मान के खिलाफ बताते हुए कहा कि किसानों की आवाज को दबाने का प्रयास बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में प्रदेश महामंत्री हरेंद्र सिंह, शीशपाल शर्मा, प्रयांशु चौधरी, रामवीर सिंह, कुंदन सिंह, रामप्रकाश सारस्वत, ज्ञानेंद्र सिंह और पिंकू चौधरी शामिल रहे।