चेयमैन कमलेश शर्मा ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारम्भ
इगलास। कस्बा के लक्ष्मण देवदत्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय मानसिक रोग कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर व स्मार्ट लैब का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। उनके द्वारा मरीजों को पौष्टिक आहार एवं वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए। शिविर में करीब 700 मरीजों की जांच हुई। जिसमें 150 मानसिक रोग पीड़ितों को शिविर में जांच उपरांत मेडिकल रेफर किया गया है।
अधीक्षक डा. स्कन्द राजा ने बताया कि मानसिक मरीजों के प्रति सहानुभूति एवं उनको अच्छा उपचार मिले इसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मानसिक रोग कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मेडिकल कालेज के डा. आशुसोम, डा. योगेंद्र सिंह, डा. अमित शर्मा के अलावा डा. कुसुम, डा. ज्योति, डा. विशाखा शर्मा का सहयोग रहा। शिविर में संचारी रोग, गैर संचारी रोग, महिला एवं बाल स्वास्थ्य रोग, क्षय रोग व आयुष्मान से संबंधित स्टाल भी लगाए गए।