पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को किया जागरूक
इगलास। कस्बा के श्री विष्णु दत्त शर्मा इंटर कालेज में जन जागरूकता अभियान के तहत विद्यार्थियों को जानकारी प्रदान की गई। इस दौरान विद्यार्थियों को नशा मुक्ति के साथ ही विभिन्न नियमों व कानूनों की जानकारी प्रदान की गई।
इंस्पेक्टर कोमल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराध चरम पर है। आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगा जा रहा है। इसे रोकने के लिए जागरूक होने की जरूरत है। इंटरनेट मीडिया का सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। पुलिस टीम ने विद्यार्थियों को बताया कि महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कौन-कौन से कानून बनाए गए हैं। डायल 112 केवल आपातकालीन सहायता के लिए है, पुलिस, एंबुलेंस और आगजनी जैसी विभिन्न आपात स्थितियों में इस नंबर डायल कर सकते हैं। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1091 के बारे में बताया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य आनंद स्वरुप पाठक, कृष्णानंद शर्मा, रोहन सिंह, संतोष कुशवाह, पूजा, पंकज आदि थे।