नशाखोरी की प्रवृति राष्ट्र के लिए चिंता का विषय
इगलास। 8 यूपी बटालियन द्वारा मंगलायतन विश्वविद्यालय के प्रांगण में चल रहे 32वें वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में बुधवार को कैडेट्स ने अंतरराष्ट्रीय नशा निरोध दिवस पर जागरूक किया। सेमिनार को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट कर्नल अजय लूबां ने बताया कि आज पूरा विश्व नशे की चपेट में आ चुका है भारत भी इससे अछूता नहीं है। विशेष कर युवा वर्ग में बढ़ते नशाखोरी की प्रवृत्ति समाज और राष्ट्र के लिए बहुत चिंता का विषय है।
शस्त्र प्रशिक्षण में कैडेट्स को 7.62 एम एम एसएलआर राइफल को खोलने – जोड़ने एवं साफ सफाई के तरीकों को सिखाया गया। नायब सूबेदार अशोक कुमार व हवलदार प्रेम द्वारा युद्ध के दौरान प्रयोग किए जाने वाले फील्ड सिग्नल तथा रेडियो टेलिफोनिक प्रकिया का भी गहन प्रशिक्षण कैडेट्स को दिया गया। इस अवसर पर विवेक सेंगर, मुकेश पिप्पल, अनूप कुमार, अमानुल्लाह खान, अनिल अग्रवाल, सत्यवीर, सुरक्षा चौधरी, राजेश कुमार, महेश कुमार, रंजीत मिश्रा, हरी सिंह, अनीस अहमद, रामकुमार, सुनील कुमार, करमवीर सिंह आदि थे।