रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

दाऊजी महाराज मंदिर पर लगा मेला

इगलास। नगर के सराय बाजार स्थित श्री दाऊजी महाराज मंदिर पर परंपरागत आतिशबाजी मेले का आयोजन किया गया। दाऊजी महाराज का फूल बंगला सजाया गया। मंदिर विद्युत चलित लाइटों से जगमगा रहा था। मेले में हाथरस, अलीगढ़, हरदुआगंज आदि के अतिशबाजों ने अपनी आतिशबाजी की कलाओं का प्रदर्शन किया। आतिशबाजी का प्रदर्शन देख लोग दंग रह गए। सभी आतिशबाजाें को मेला कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा कि मेला समाज को एक-दूसरे के साथ जोड़ने का सर्वश्रेष्ठ जरिया है। मेले में लगी चांट पकौड़ी की दुकानों पर बच्चों व बड़ों ने खूब आनंद लिया। रात्रि को मंदिर पर रसिया मुकाबला हुआ। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ओंकार प्रसाद शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, वीरेंद्र शर्मा, शिवा शर्मा, उदित शर्मा, हर्ष शर्मा आदि थे।

error: Content is protected !!