इगलास के गांव जवार में फायरिंग, बालिका सहित तीन घायल
इगलास। कोतवाली क्षेत्र के गांव जवार में मुस्लिम समाज के कुरैशीवमेवाती दो पक्षों में जमकर झगड़ा हुआ।मेवाती पक्ष की ओर से अंधाधुंध फायरिंग की गई। इस दौरान छत पर खड़े एक बालक व बालिका चपेट में आने से घायल हो गए। दोनों को अलीगढ़ रेफर किया गया है। वहीं एक युवक ईंट लगने से घायल हो गया।
शाम 6:30 बजे मुस्लिम समाज के एक युवक के साथ मेवातियों का झगड़ा हो गया।मेवातियों ने ईंट पत्थर फेंके और अंधाधुंध फायरिंग कर दी।कबाड़ की दुकान पर बैठे युवक ताहिद के सिर में ईंट मारकर घायल कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। फायरिंग के दौरान छर्रे लगने से छत पर खड़े दलित समाज के 10 वर्षीय गौरव पुत्र महेश व 11 वर्षीय निशा पुत्री केशव घायल हो गए। तीनों घायलों को कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के बाद ताहिद को छुट्टी दी गई है। वहीं गौरव व निशा को अलीगढ़ रेफर किया गया है।
इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि मुकीम पुत्र वहीद के प्रार्थना पत्र पर तालिब पुत्र खलील, रुस्तम पुत्र दुशव, इमरान उर्फ सिद्धू पुत्र हबीब, तेजा पुत्र दुशव, दानिश पुत्र हनीफ, इरफान पुत्र जमील, रहीश पुत्र हबीब, तौफीक पुत्र हनीफ, सलमान पुत्र दुशव, साबिर पुत्र बली मोहम्मद के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है। घटना के संबंध में जांच की जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी।