बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में निकाला पैदल मार्च
इगलास। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों व घरों पर हो रहे हमले के विरोध में कस्बा में पैदल मार्च निकाला गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए बांग्लादेश शासन की नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की। मार्च बांग्लादेश अल्पसंख्यक सुरक्षा मंच द्वारा निकाला गया।
गोपाल गौड़, नितिन अग्रवाल, प्रेमकृष्ण, शिवम, सोमेश कौशिक, तिलकचंद आदि ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदू समाज पर हो रहे हमले, हत्या, लूट व महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार चिंताजनक है। वहां की सरकार और सुरक्षा एजेंसियां मूकदर्शक बनी हुई हैं। उन्होंने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समाज पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद करने की मांग की। वहीं लोगों से तीन दिसंबर की दोपहर 12 बजे पुराना बस स्टैंड हरिगढ़ पहुंचकर धरना प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की।