रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

मैक्स ने टैंपो में मारी टक्कर, छात्र-छात्रा घायल

इगलास। कस्बा में अलीगढ़-मथुरा रोडपर टैंपो में मैक्स चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो सवार एक छात्र व छात्रा घायल हुए हैं। मैक्स चालक मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए अलीगढ़ में भर्ती कराया गया है।

सोमवार की सुबह गांव मोहकमपुर निवासी नाजिया खान पुत्री बहादुर खान कोचिंग के लिए तथा मोहित चौधरी पुत्र बिजेंद्र सिंह कालेज पढ़ने के लिए गांव के ही टैंपो से इगलास आ रहे थे। कस्बा में श्री राधा-कृष्ण मंदिर के पास टैंपो को सामने से आ रही मैक्स ने टक्कर मार दी। हादसे में टैंपो सवार छात्रा व छात्र घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। युवती को प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है, वहीं छात्र को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। समाचार लिखे जाने तक घटना के संबंध में प्राथमिकी पंजीकृत नहीं कराई गई थी।

error: Content is protected !!