बिल मांफी के नाम पर किसानों से छलाबा कर रही है सरकार
इगलास। प्रदेश सरकार निजी नलकूपों के बिल मांफी के नाम पर किसानों से छलाबा कर रही है। किसान संगठन सरकार द्वारा जारी शासनादेश का विरोध करेंगे। किसान संगठन शासनादेश का विरोध करने के लिए 15 मार्च को गौंडा धरना देंगे।
गुरुवार को भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. हरपाल सिंह के नेतृत्व में किसान अधिशासी अभियंयता लव कुमार, एसडीओ सुदामा प्रसाद व एसडीओ सुनील कुमार से मिले। उनका कहना है कि विभागीय अधिकारियों से मिले शासनादेश में बिजली बिल मांफी की जो शर्ते हैं उसके अनुसार 140 यूनिट प्रति किलोवाट अर्थात 1045 यूनिट से अधिक होने पर बिल माफी की श्रेणी मेंं निजी नलकूप नहीं आएंगे। सरकार किसानों के साथ कर्ज माफी की तरह छलाबा कर रही है। अधिकारियों से कुछ किसानों के बिल दिखबाए गए तो जानकारी में आया कि सरकार द्वारा जारी शासनादेश की शर्तो के अनुरुप किसानों के नलकूप बिजली मांफी की श्रेणी में नहीं आ रहे हैं। इस अवसर पर जयपाल सिंह, सुग्रीव सिंह, कुलदीप सिंह, वीरेंद्र सिंह, श्योराज सिंह, रंधीर सिंह, जगवीर सिंह, रामस्वरुप, रूप राम आदि थे।