डीपीएस इंटर कॉलेज इगलास में रही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की धूम
इगलास। श्री देवी प्रसाद शर्मा इंटर कालेज में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक हिमांशु शर्मा, प्रधानाचार्य श्री प्रकाश सृजन व निदेशक डा. अनुराधा शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। मंचीय कार्यक्रमों का शुभारंभ विनायक मंडपम के विशाल सभागार में प्रारंभ हुआ। जिसकी अध्यक्षता डा. अनुराधा शर्मा ने की। मुख्य अतिथि प्रेमपाल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य रहे। सभी ने मां वीणा वाणी के समक्ष धूप दीप अर्पित किया। प्रारंभ में कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना की। स्वागत गीत शुभ दिन आयो रे पर हॉल तालियों से गूंज उठा। अलका शर्मा ने विद्यालय गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य व संसद में सम्मानित कवि श्री प्रकाश सृजन ने “मेरी माटी मेरा देश रचना प्रस्तुत की । प्रबंधक इंजी. हिमांशु शंर्मा ने देश की आजादी से प्रेणा लेते हुए छात्राें से देश भक्ति बनाए रखने की अपील की। मुख्य अतिथि ने कर्तव्य निष्ठा का पाठ पढाया। कार्यक्रम में किडजी की प्रधानाचार्या अंजलि डागुर, गोपाल शर्मा व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।