रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

मोबाइल व नशे ने युवाओं का बनाया मानसिक विकलांग

इगलास। परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में युवाओं को नशाखोरी एवं यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि आज के दौर में युवाओं के लिए नशाखोरी एवं वाहनों की तेज रफ्तार सबसे अधिक घातक सिद्ध हो रही है। नशाखोरी की ओर युवाओं के बढ़ते रुझान से ना केवल शारीरिक स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है बल्कि मानसिक रूप से और अधिक घातक है। एक तो वैसे ही मोबाइल की अत्यधिक लत एवं अस्त-व्यस्त जीवनशैली युवाओं को मानसिक रूप से विकलांग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही ऊपर से ये नशाखोरी। हमें स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हुए सदैव यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए। इस अवसर पर विवेक पाठक, हिमांशू, अखिलेश, बृजेश कुमार, राहुल, मनोज, अजीत, टिंकू, सौरभ, यश, पंकज, सूरज आदि थे।

error: Content is protected !!