जवार संकुल पर हुई खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
इगलास। जवार संकुल क्षेत्र की प्राथमिक व जूनियर वर्गो की खेलकूद प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने खिलाडियों को प्रोत्साहित किया। 50 व 100 मीटर दौड़ बालक में अमन, बालिका में कोयल, 200 मीटर बालक में अमन, बालिका में करिश्मा, 400 मीटर बालक में कृष्णा, बालिका में तनु, जूनियर वर्ग दौड़ 100 व 200 मीटर बालक में पुष्पेंद्र, बालिक में गुंजन, 400 मीटर बालक में कृष्णा, बालिका में प्रीति, 600 मीटर बालक में इरफान, बालिका में साक्षी, लंबी कूद प्राथमिक में रियान, गौरी, जूनियर में लव, नेहा, ऊंची कूद जूनियर में शिवम, साक्षी, गोला फेंक में नीरज, काजल, तश्तरी फेंक में नीरज, काजल, खो खो, कबड्डी, बैडमिंटन में संविलियन साथिनी प्रथम रही। कुश्ती 29 किलोभार में सलमान, 30 किलो भार में कार्तिक, 45 किलो भार में फजल, 35 किलो भार में तान्या, 39 किलो भार में खुश्बू प्रथम स्थान पर रही। आयोजन में पीसी शर्मा, ओमदत्त गौतम, अशोक चौधरी, सूरज सिंह, विष्णुदत्त तिवारी, अमित, धर्मेंद्र शर्मा, दिलीप चौधरी, अनिल कौशिक, मुनेश रावत, आशीष सिंघल, योगेश चौधरी, शोभा सिंह, उजमा खान का सहयोग रहा। शुभारंभ एआरपी दानवीर सिंह व संतोष शर्मा ने किया। एआरपी योगेश बाल्यान, नीतल चौधरी, सत्यपाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। निर्णायक मंडल में राकेश शर्मा, शैलेंद्र शर्मा, बनवारीलाल, मोहन सिंह, मनीषा माहेश्वरी, हरीश कुमार, नासिर कमाल रहे। संचालन डा. कुलदीप वर्मा ने किया।