रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

तीन घंटे तक जाम के झाम में फंसे लोग

इगलास। कस्बा में शनिवार की दोपहर जाम के झाम से अपने गंतव्य को जाने के वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। उमस भरी गर्मी में लोगों को भारी दिक्कत हुई। जाम का कारण मुख्य चौराहे पर ट्रक का खराब होना बताया जा रहा है। पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक को साइड करा कर जाम खुलवाया।

कस्बा में शनिवार की दाेपहर मुख्य चौराहे पर एक ट्रक में अचानक कोई तकनीकी खराबी आने से बंद हो गया। ट्रक के सड़क पर खड़े होने से कुछ देर में ही यातायात बाधित हो गया। जाम के कारण वाहनों की अलीगढ़-मथुरा रोड पर लंबी-लंबी लाइन लग गई। गर्मी होने के कारण लोगों को वाहनों में बैठे-बैठे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने क्रेन मंगाकर ट्रक को सड़क किनारे कराया, तब कही तीन घंटे बाद जाम खुल सका।

error: Content is protected !!