रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

पुलिस ने लूट के एक और आरोपित को भेजा जेल

इगलास। ग्राम सिमरधरी निवासी निजी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से हुई लूट की घटना के एक आरोपी को पुलिस ने सर्विलांस सेल व स्वाट टीम के सहयोग से गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

कोतवाल नरेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम सिमरधरी निवासी विनोद कुमार पुत्र भीकम्बर सिंह मुकुट माइक्रो फाइनेंस कंपनी व चेतन्या कंपनी के दो लाख रुपए लेकर हस्तपुर 11 फरवरी को ओमवीर सिंह निवासी हस्तपुर के पास शाम को सात बजे जा रहा था। कस्बा से दो किलोमीटर दूर डबल गंग नहर के पास बाइक पर तीन बदमाशों ने ओवरटेक करके रोकने के बाद डंडा मारकर कैश के बैग को छीनकर भाग गए थे। इस घटना के संबंध में सचिन पुत्र राजकुमार व आकाश पुत्र सुभाष को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। सोमवार को लगभग 12:35 बजे मुखबिर की सूचना पर लूट के सूत्रधार रवि उर्फ विकास चौधरी पुत्र अमर सिंह निवासी नगला कोढ़ा थाना सादाबाद को असरोई की ओर जाने वाले रजबाहा पर गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह इन कंपनियों में सासनी में काम कर चुका है उसने ही पीड़ित विनोद का चेहरा दिखाने के संबंध में पूरी जानकारी दी थी। आरोपी को संबंधित कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट ने उसे रिमांड पर जेल भेज दिया है।

error: Content is protected !!