रविवार को बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की दवा
इगलास। रविवार को गांव-गांव बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके साथ ही सोमवार से घर-घर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दवा पिलाने का अभियान चलाया जाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. स्कन्द राजा ने बताया कि जनपद में आठ दिसंबर से पोलियो से सुरक्षा प्रदान करने का अभियान चलाया जा रहा है। स्कूलों, पंचायत घरों अथवा ऐसे स्थानों पर पोलियो बूथ बनाए जा रहे हैं जहां पर बच्चों को सुविधाजनक तरीके से अभिभावक दवा पिलवासकें। शून्य से पांच वर्ष तक के जो बच्चे दवा पीने से छूटे हैं उनको घर-घर जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा दवा पिलाई जाएगी। इसकी प्रतिदिन समीक्षा करने के साथ अगले दिवस की कार्ययोजना तैयार की जाएगी। कार्यक्रम में स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही शिक्षकों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया है कि वे अपने पाल्यों को बूथ दिवस पर दवा पिलाकर पोलियो जैसी भयंकर बीमारी से सुरक्षा प्रदान करें।