गंभीर विषय है कीटनाशकों को तीव्रता से प्रयोग
इगलास। विश्व मृदा दिवस पर परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा गांव तोछीगढ़ में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें जागरूक किसानों ने ग्रामीण किसान भाइयों को मृदा संरक्षण के प्रति जागरूक किया। किसान अमर सिंह ने कहा कि जिस तीव्रता से किसान खेतों में कीटनाशक दवाओं और रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कर रहे हैं, यह एक बहुत ही गंभीर विषय है। जतन चौधरी ने कहा कि खरपतवारों की रोकथाम के लिए खरपतवार नाशक दवाओं की अपेक्षा निराई-गुड़ाई अधिक फायदेमंद होती है। कीटनाशक के अधिक प्रयोग से हमारी खाद्य सामग्रियों अन्न और सब्जियों में जहर घुलता जा रहा है। कार्यक्रम के बाद किसानों ने मृदा संरक्षण की शपथ ली और अन्य लोगों को भी जागरूक करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर सियाराम सिंह, वीरेंद्र सिंह, उदय सिंह, मुन्ना भैया, प्रवीन चौधरी, रवि कुमार, देवेंद्र सिंह, कालू, यूनिस, गुड्डू, लक्ष्मण सिंह, सूरज आदि थे।