सेल्फी विद सजना की विजेता बनी पूनम, सोनम, प्रतिष्ठा व साधना
इगलास। श्री मुरली वाला युवा सेवा समिति (रोटी बैंक) प्रत्येक वर्ष करवा चौथ पर सेल्फी विद सजना प्रतियोगिता का आयोजन करती है। प्रतियोगिता में दंपतीयों को सेल्फी भेजनी होती है। इस बार भी प्रतियोगिता में अलीगढ़, मथुरा, आगरा, जयपुर आदि शहरों के दंपतीयों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के लिए करवा चौथ की पूजा करने के बाद सेल्फी भेजने का सिलसिला चला।
संस्था के अध्यक्ष शिवकुमार सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता में सौ से अधिक दंपतियों ने भाग लिया था। मंगलवार को परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें दंपती पूनम चौधरी-डा. रामकुमार सिंह प्रथम, सोनम सोनी-मनीष वर्मा- द्वितीय, प्रतिष्ठा गर्ग- स्वतंत्र अग्रवाल व साधना अग्रवाल-मुकेश अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं अजयवीर सिंह-, डा. नवीन शर्मा-, नीलम गर्ग-महावीर गर्ग, विष्णु शर्मा-भावना शर्मा, नंदिनी अग्रवाल-मनोज अग्रवाल, स्वेता बंसल-अमित बंसल, संजय वर्मा-चंचल वर्मा, नेहा अग्रवाल-हर्षित अग्रवाल, किरन वर्मा-योगेश वर्मा, शिवानी-कपिल को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है। अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को समारोह का आयोजन कर पुरस्कृत किया जाएगा।