मथुरा का छौली गांव हुआ निवारणीय अंधता मुक्त
बीएचआरसी डा. श्राफ आई केयर इंस्टिट्यूट और स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक की सयुक्त पहल
डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट और स्टैन्डर्ड चार्टर्ड बैंक के सयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय दृष्टि विहीनता एवं दृष्टि दोष नियंत्रण कार्यक्रम मथुरा जनपद के सहयोग से जनपद का छौली गांव निवारणीय अंधता मुक्त हुआ। घोषणा के पूर्व गाँव मे घर घर जाकर संस्था की टीम ने मरीजों को चिन्हित कर नजदीकी नेत्र जांच केंद्र पर मरीजों को लेजाकर नेत्र जांच की गई, मतियाबिंद की सर्जरी के लिए मरीजों को वृंदावन स्थित डॉ. श्रॉफ आई केयर इंस्टिट्यूट मे नि:शुल्क इलाज किया गया, जिन मरीजों को चश्मा की आवश्यकता थी उनको चश्मा भी वितरित किया गया हैं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पूरण प्रकाश, संस्था के सीईओ डॉ उमंग माथुर , पब्लिक हेल्थ प्रोजेक्ट के डायरेक्ट डॉ शैलेन्द्र सभरबाल, डॉ बीडी गौतम (जिला कार्यक्रम अधिकारी नेत्र स्वास्थ्य), सीनियर ऑपटोमेट्रिस्ट पीडी गौतम, प्रोजेक्ट के सीनियर मैनेजर श्यामन्ता बिजॉय निओग, अस्पताल के वरिष्ट चिकित्सक डॉ सूफियान दानिश, अस्पताल के वरिष्ट प्रबंधक चरन मैसी, कम्युनिटी प्रोग्राम हेड विनय सिंह मौजूद रहे।
संचालन करते हुई प्रोजेक्ट मैनेजर प्रेम ने बताया की इस कार्यक्रम के शुरुवात मे गाँव को निवारणीय अंधता मुक्त करना एक सपने जैसा था लेकिन गाँव वालों के सहयोग से प्रोजेक्ट टीम के प्रयास से यह सपना साकार हुआ है।
संस्था के कम्यूनिटी प्रोग्राम्स के हेड विनय सिंह ने बताया की इस कार्यक्रम के अंतर्गत मथुरा जनपद के लगभग 700 गाँव को इस योजना से जोड़ा जाएगा, इसके लिए समाज की सभी वर्गों का सहयोग चाहिए होगा, हमे उम्मीद है की हमारी टीम जनपद के स्वास्थ्य विभाग के साथ बेहतर सामंजस्य बनाकर अगले दो सालों मे इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक पूरा करेंगे। उन्होंने टीम के सभी प्रोग्राम समन्वयक श्याम सुंदर जादौन, संजय कौशिक, संजय प्रसाद, नितेन्द्र उत्तम, उमाकांत, हिमांशु सिंह, अजय दीक्षित, कम्यूनिटी ऑपटोमेट्रिस्ट बबलू चौधरी और सभी स्टाफ जो इस प्रोजेक्ट मे काम कर रहे है उनकी खूब सराहना की।