रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

प्रो. प्रमोद कुमार को मिला स्वामीनाथन पुरस्कार

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के अध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार को एमएस स्वामीनाथन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें कृषि संबद्ध विज्ञान में नवीनतम नवाचारों की खोज के लिए प्रदान किया गया। वहीं, सहायक प्राध्यापक डा. प्रत्यक्ष पांडे को भी युवा वैज्ञानिक सम्मान प्रदान किया गया है। यह पुरस्कार 25 से 27 अप्रैल तक आयोजित प्रथम अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में प्रदान किए गए।

 

कार्यक्रम का आयोजन कैम्ब्रिज अंतरराष्ट्रीय कृषि संगठन, सरदार पटेल विश्वविद्यालय बालाघाट, क्षेत्रीय जैविक खेती केंद्र नागपुर तथा आईसीएआर-ईआर अनुसंधान परिसर पटना के संयुक्त तत्वावधान में हुआ था। सम्मान मिलने पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीके दशोरा, कुलसचिव ब्रिगेडियर समरवीर सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दिनेश शर्मा व डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

error: Content is protected !!