संचारी रोगों के प्रति दिलाई गई जागरूकता की शपथ
इगलास। राजकीय कन्या इंटर कालेज कजरौठ में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्राओं व समस्त शिक्षिकाओं को स्वच्छता व संचारी रोगों से बचाव के प्रति शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को जागरूक कर उन्हें समाज में स्वस्थ जीवनशैली अपनाने हेतु प्रेरित करना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य डा. प्रीति वार्ष्णेय ने की। उन्होंने छात्राओं को संचारी रोगों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि से बचाव के उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता ही इन रोगों से बचाव का प्रमुख माध्यम है। इस अवसर पर आरती वर्मा, सरिता शर्मा, प्रियंका वर्मा, मेघा चौधरी, शिप्रा सिंह एवं वैशाली सहित अन्य स्टाफ सदस्य भी उपस्थित रहे।