रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

पानी फिल्टर फैक्ट्री में क्लोरीन गैस रिसाव के मामले में दो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

गभाना। नगर के कटरा मोड़ स्थित पानी फिल्टर करने वाली फैक्टरी में बुधवार को हुई क्लोरीन गैस का रिसाव के मामले में पुलिस की ओर से फैक्ट्री के दो संचालकों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के बाद से फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं गैस रिसाव से बेहोश हुए दोनों दमकल कर्मियों व सात ग्रामीणों को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बुधवार को हुआ था क्लोरीन गैस का रिसाव
कटरा मोड़ पर पानी फिल्टर करने को फैक्टरी का निर्माण चल रहा है। फैक्ट्री में विभिन्न उपकरण रखे गए हैं। बुधवार दोपहर में फैक्टरी से गैस का रिसाव होने से राहगीरों व ग्रामीणों को आंखों में जलन व घुटन जैसे शिकायत हुई। सूचना पर थाना पुलिस के अलावा गभाना फायर स्टेशन से दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए। पता चला कि सिलिंडर का नोजल खराब होने से गैस का रिसाव हो रहा था। दमकलकर्मियों ने दोपहर में तो रिसाव को कंट्रोल कर दिया। लेकिन शाम होते-होते रिसाव काफी तेज होने लगा। गैस का असर गांव के लोगों तक पहुंचने लगा।

सूचना पर प्रशासन और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। गैस के रिसाव को रोकते समय दमकल कर्मी फायरमैन विशाल एवं शिवकुमार बेहोश हो गए थे। जिन्हें आनन-फानन जेएन मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया था। इसके बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और तत्काल लोगों को वहां से हटने के निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने एहतियान कटरा मोड़ स्थित बाजार की सारी दुकानों को बंद करा दिया तथा कटरा-बरौली मार्ग के आवागमन को पूरी तरह से बंद करा दिया था।

जानकारी पर एसडीएम केबी सिंह, सीओ सुमन कनौजिया के अलावा एडीएम वित्त एवं राजस्व मीनू राणा, एसपी सिटी कुलदीप गुनावत मौके पर पहुंच गए। वहीं कटरा गांव के लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और आंखों में जलन एवं उल्टी होने की शिकायत होने लगी थी। जिस पर प्रशासन ने ग्रामीणों को गांव में दूसरी तरफ शिफ्ट कर दिया था। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों को उल्टीयां व घुटन की शिकायत होने पर एंबुलेंस की मदद से निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया गया था।वहीं गभाना व बन्नादेवी फायर स्टेशन से दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों से गैस रिसाव हो रहे सिलेंडर को चूना व पानी भरकर रिसाव को बंद करा दिया। वहीं प्रशासन ने रात्रि में फैक्टरी को सील कर दिया था।

उपनिरीक्षक ने फैक्टरी के दो संचालकों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
सीओ गभाना सुमन कनौजिया ने बताया कि मामले में उपनिरीक्षक अमित कुमार की ओर से फैक्टरी संचालक संजीव निवासी ग्राम पनिहावर एवं सह मालिक विक्की उर्फ विक्रम निवासी अलीगढ़ के खिलाफ धारा 202, 268, 269, 278, 284, 287, 308 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों को तलाश किया जा रहा है। गैस रिसाव से आम जनमानस के जीवन को संकट पैदा हो गया। यह कार्य जनमानस के जीवन के साथ खिलवाड़ है। फैक्टरी में गैस रिसाव रोकने का कोई तकनीकी सहायक तैनात नहीं था और न ही गैस रोकने के लिए कोई समुचित इंतजाम थे। इतना ही नहीं प्लांट चलाने का कोई वैध अधिकार पत्र भी नहीं था। इस पर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

error: Content is protected !!