रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ एक चोर को दबोचा, भेजा जेल

अलीगढ़। थाना रोरावर क्षेत्र के गांव इब्राहिम से करीब एक माह पूर्व चोरी हुए ट्रैक्टर के साथ पुलिस ने एक चोर को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
इंस्पेक्टर रोरावर राजेश कुमार ने बताया कि करीब एक माह पूर्व गांव इब्राहिम निवासी पूर्व प्रधान छत्रपाल सिंह के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर को चोर चुराकर ले गए थे। मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। तभी से पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार सुबह पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मथुरा पुल रेलवे लाइन के पास से वसीम पुत्र शमीम निवासी रसलगंज थाना बन्नादेवी को चोरी किए गए ट्रैक्टर के साथ पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

महिला से लूट करने वाले दो लोगों को किया गिरफ्तार

अलीगढ़। थाना क्वार्सी क्षेत्र के आंबेड़कर नगर में महिला से लूट करने वाले दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज है। दोनों के कब्जे से लूट किए गए सात हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद किया है।
प्रभारी निरीक्षक क्वार्सी प्रवेश राणा ने बताया कि तीन दिन पूर्व क्षेत्र के अांबेडकर नगर निवासी सखी घर के बाहर बैठकर रुपये गिन रही थी। तभी दो युवक फेरी वाले बनकर आ गए। इस दौरान दोनों युवक सखी के हाथों से रुपये छीनकर फरार हो गए थे। मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। जिसमें लुटेरों फुटेज कैद हो गई। सीसीटीवी कैमरों मिले फुटेज के आधार पर पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट हुई थी।

बुधवार रात्रि में पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने अपने नाम भूरा उर्फ बादशाह व आसिफ निवासी महफूज नगर थाना रोरावर बताया। आरोपियों के कब्जे से लूट के सात हजार रुपये व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने तीन लूट की घटनाओं को कबूल किया है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को आरोपियों को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया है।

error: Content is protected !!