रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

समय का सदुपयोग कर सकारात्मक सोच के साथ आगे बढें छात्र

मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलोजी एंड लाइफ साइंस में नव प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। समारोह का उद्देश्य नए विद्यार्थियों का स्वागत करना और उन्हें संस्थान के वातावरण में समाहित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके हुई। विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें नृत्य, गायन और अभिनय शामिल थे। नव प्रवेशित विद्यार्थियों के मध्य विभिन्न खेल भी आयोजित किए गए, जिससे उन्होंने एक-दूसरे के साथ घुलने-मिलने का अवसर पाया।


कुलपति प्रो. पीके दशोरा ने विद्यार्थियों को उनके नए सफर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों को अध्ययन को बेहतर बनाते हुए अपने व्यक्तित्व को मधुर रखना चाहिए। जीवन में हमारी धारणा स्पष्ट होनी चाहिए। अपेक्षाओं और आशाओं के साथ आपके सुनहरे भविष्य के लिए अभिभावकों ने आपको यहां भेजा है आपका दायित्व उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है। समय का सदुपयोग करें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढे। डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि सपनों को साकार करने के लिए मिलकर प्रयास करें। विभागाध्यक्ष डा. आरके शर्मा ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर प्रेरणा, शौम्या व मिस्टर फ्रेशर अबरेज को चुना गया। निर्णायक डा. नियति शर्मा, डा. राहुल सिंह, मीनाक्षी बिष्ट रहे। समन्वयक डा. सोनी सिंह व संयोजक डा. सौरभ मिश्रा रहे। इस अवसर पर प्रो. अनुराग शाक्य, प्रो. मनीषा शर्मा, डा. राजेश उपाध्याय, डा. पूनम रानी, डा. अशोक उपाध्याय, लव मित्तल, डा. अरबाब हुसैन, डा. रवि शेखर आदि थे। संचालन मरिया व तान्या ने किया।

error: Content is protected !!