फ्रेशर पार्टी में सीनियर ने जूनियर का किया अभिनंदन
अलीगढ़। मंगलायतन विश्वविद्यालय के कृषि विभाग में नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए फ्रेशर पार्टी का आयोजन धूमधाम से किया गया। सीनियर ने जूनियर को गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, संगीत व नृत्य की त्रिवेणी प्रवाहित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. पीके दशोरा व डीन एकेडमिक प्रो. राजीव शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में मिस फ्रेशर शिवा कुमारी, मिस्टर फ्रेशर चेतन। मिस अटायर नेहा, मिस्टर अटायर जसवंत को चुना गया। विजेताओं को सम्मानित किया गया। निर्णायक डा. अबरार हुसैन व आशीष विमल रहे। विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार ने आभार व्यक्त किया। समन्वयक डा. पवन कुमार सिंह रहे। इस अवसर पर डा. आकांक्षा, डा. मयंक प्रताप, डा. प्रत्यक्ष पांडे, डा. कृष्णा, अमित शर्मा, शिवानी रावत, जितेंद्र, पंकज कुमार, देवेंद्र सिंह आदि थे। संचालन नैना व विवेक ने किया। आयोजन में छात्र विपिन, अनुराग, विवेक चैधरी, स्नेहल, शालिनी, विष्णु राघव, सर्वदा, गुंजन का विशेष सहयोग रहा। वहीं, दृश्य एवं कला विभाग में भी फ्रेशर पार्टी हुई। शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। सीनियर्स ने अपने जूनियर्स का स्वागत रंगारंग कार्यक्रमों के साथ किया। संचालन गुंजन यादव व ज्योति गौतम ने किया। सीनियर्स में लीना, श्रष्टि, वैभवी, ज्योति, मुस्कान, खुशी, देवादित्य ने सराहनीय प्रस्तुति दी। जूनियर्स मे दीपक कुमार, अर्जुन यादव ने कविता, तनिष्का, राखी राघव व कल्पना ने नृत्य प्रस्तुत किया। संयोजन चंचल, सुशांत, फरहा का रहा। मिस्टर फ्रेशर अर्जुन यादव व मिस फ्रेशर तनिष्का मिश्रा रहे। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. पूनम रानी, प्रो. मनीषा शर्मा, विलास पालखे, डा. रामकृष्ण घोष, डा. प्रेम लता, अजय सिंह राठौर, उदय सिंह कुशवाहा आदि थे।