रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

स्विफ्ट ने छात्र में मारी टक्कर, घायल

इगलास।अलीगढ़-मथुरा मार्ग पर मंगलायतन विश्वविद्यालय के सामने सड़क क्रास कर रहे छात्र सचिन पुत्र कन्हैयालाल में टक्कर मार दी। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी भयंकर थी कि छात्र कई फुट ऊंचा हवा में उछल कर जमीन पर गिरा। सिर में गंभीर चोट आने से बेहोश हो गया। साथी छात्रों ने उसे मंगलायतनहास्पिटल में भर्ती कराया था। वहां से उसे जेएन मेडिकल कालेज अलीगढ़ के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद छात्र की हालत में सुधार बताया जा रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। वाहनों की रफ्तार कम करने के लिए सड़क पर ब्रेकर लगाए जाने चाहिए।

error: Content is protected !!