रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गृह कलेश के चलते महिला ने ट्रेन आगे कूदकर की आत्महत्या

लोधा। थाना रोरावर क्षेत्र में गोंडा रेलवे पुल के पास महिला ने गृह कलेश के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर थाना पुलिस व परिजन मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। वहीं परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार लोधा क्षेत्र के गांव मादरखेड़ा निवासी टीकम सिंह की 30 वर्षीय पत्नी क्रांतिदेवी उर्फ रिंकू शुक्रवार को गृह कलेश के चलते घर से निकल आई। इस दौरान वह किसी बाइक सवार युवक से लिफ्ट लेकर गोंडा रेलवे पुल के पास पहुंच गई। जहां पर उसने किसी ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। उधर महिला के घर से निकलने की जानकारी पर अकराबाद क्षेत्र के गांव भटौली से उसके मायका के लोग भी आ गए। परिजन महिला को इधर-उधर तलाश करने लगे। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि एक महिला ने गोंडा रेलवे पुल के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंच गए और मृतक महिला की शिनाख्त क्रांति देवी के रूप में कर ली। सूचना पाकर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया। मृतका दो बेटों की मां थी। इंस्पेक्टर रोरावर राजेश कुमार ने बताया कि महिला ने गृह कलेश के चलते आत्महत्या की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। मामले में कोई भी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!