कार की टक्कर से बाइक सवार मथुरा के युवक की मौत, साथी घायल
खैर। कोतवाली क्षेत्र के गांव अरनी चौराहे के निकट गुरुवार रात्रि में कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मथुरा के युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
मिली जानकारी के अनुसार मथुरा के थाना मांट के गांव रामनगला निवासी सुनील साथी तुलसी के साथ गुरुवार रात में बाइक से किसी काम से खैर आ रहे थे। जैसे ही वह टेटी गांव मार्ग पर अरनी चौराहे के निकट पहुंचे तभी उनकी बाइक में कार ने टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया । जहां पर चिकित्सकों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया, जबकि साथी तुलसी की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना की जानकारी पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।