जांच में नेत्र रोग से पीड़ित मिले 70 विद्यार्थी
संसू, जागरण इगलास: कस्बा के श्री लाल बहादुर शास्त्री कालेज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम द्वारा 225 विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण में 70 विद्यार्थी नेत्र रोग से पीड़ित मिले। जिनके चश्मा तैयार कराकर उपलब्ध कराए जाएंगे। डा. बहादुर सिंह, नेत्र परीक्षण अधिकारी कुमकुम व स्टाफ नर्स अंजना सेनी द्वारा विद्यार्थियों की जांच की गई। आयरन, विटामिन के साथ ही संबंधित रोग की दवा वितरित की गई। परीक्षण में रेखा अग्रहरी, पुष्पकांत शर्मा, केके पटेल, शिव प्रकाश गौड़ द्वारा टीम का सहयोग किया गया। 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के नेत्र संबंधी रोग से ग्रसित होने पर चिंताजनक व्यक्त करते हुए टीम प्रभारी ने पर्याप्त पौष्टिक आहार लेने के साथ ही मोबाइल का प्रयोग कम से कम करने की सलाह दी। प्रधानाचार्य डा. संजय कुमार टीम का आभार व्यक्त किया।