निशुल्क नेत्र शिविर में 95 मरीजों की हुई जांच
नगला जुझार| बुधवार को कैमथल पंचायत घर पर डा श्राफ आई हास्पिटल वृंदावन द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 95 मरीजों की आंखों की जांच की गई। मोतियाबिंद की शिकायत पाए जाने पर 8 मरीजों को आपरेशन के लिये चयनित कर डा श्राफ आई हास्पिटल वृंदावन भेजा जायेगा। लोगों की शुगर व बीपी की भी नि:शुल्क जांच व परामर्श भी दिया गया। वरिष्ठ नेत्र परीक्षक गौरव शर्मा ने बताया कि हमे समय समय पर अपनी आंखों की जांच कराते रहना चाहिये। कम्युनिटी इंचार्ज अभिषेक ने बताया कि गांव में मोतियाबिंद व निकट दृष्टि दोष व दूर दृष्टि दोष के मरीज ज्यादा देखे गये ओर कहा कि यदि समय से उपचार किया जाये तो अंधापन से बचा जा सकता हैं।इस मौके पर शिव कुमार, शाहिल, ग्राम प्रधान पुष्पेंद्र कुमार, पंचायत सहायक भारत, सुंदर सिंह, आदि का सहयोग रहा।