रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

लखटोई में खेल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

इगलास। क्षेत्र के गांव लखटोई में 43वीं वार्षिक अंतरजनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कई जनपदों से आए प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाया।

व्यवस्थापक देवीराम शर्मा ने कहा कि गांव में प्रतियोगिताओं का आयोजन सन् 1982 से प्रतिवर्ष होता आ रहा है। ग्रामीण स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं के आयोजन से प्रतिभाओं को अपना कौशल दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। इसलिए समय-समय पर खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन होते रहना चाहिए।

प्रतियोगिता में ऊंचीकूद में करन परसोली प्रथम, उमेश अरनिया द्वितीय, भविष्य सहारनपुर तृतीय, लंबीकूद में विष्णु मथुरा प्रथम, सुधीर मथुरा द्वितीय, कृष्णा मथुरा ने तृतीय, बालिका दौड़ 1500 मीटर में पायल शर्मा अलीगढ़ प्रथम, रंजन परसोली द्वितीय, रानी देशवाल मथुरा तृतीय, पुरुष दौड़ तीन किमी. में गौरव दिल्ली ने प्रथम, लवकुश लोहगढ़ द्वितीय व सुखवीर हाथरस तृतीय ने स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। निर्णायक में विवेक कुमार, चौधरी महावीर टीटी रहे। इस अवसर पर प्रधान मान सिंह, हरिशंकर शर्मा, राधारमण शर्मा, भगवती प्रसाद शर्मा, जगदीश रावत, अशोक रावत, बनवारीलाल, चंद्रपाल, रमेश, वीरपाल रावत, विक्रम बाबू, सत्यप्रकाश शर्मा, कालीचरन पाठक, धीरज रावत, जयप्रकाश शर्मा, नीरज शर्मा, बृजेश शर्मा, बृजमोहन, हुब्बलाल बघेल, जीतू, रवि शर्मा, सौरभ, संदीप आदि थे।

error: Content is protected !!