रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में ढाबा कर्मी को मैक्स ने मारी टक्कर, मौत

गभाना। गाजियाबाद-अलीगढ़ नेशनल हाईवेे गभाना बाईपास बरौली मोड़ के पास ढाबा कर्मी को मैक्स ने टक्कर मार दी। हादसे में ढाबा कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

गौतमबुद्धनगर के थाना जेवर के गांव मगरौली निवासी 52 वर्षीय राजेंद्र कुमार गभाना में हाईवे बरौली मोड़ स्थित एक ढाबा पर नौकरी करते थे। शुक्रवार सुबह वह ढाबा से काम करने के बाद घर जाने के लिए हाईवे पर सड़क किनारे खड़े होकर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे। तभी अलीगढ़ की तरफ से तेज गति से आ रही मैक्स गाड़ी चालक ने लापरवाही से उन्हें टक्कर मार दी। जिसमें राजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। ढाबा पर मौजूद अन्य लोग उन्हें गंभीर हालत में कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर पहुंचे। जहां पर डाॅक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी व पांच बच्चों को रोते-बिलखते हुए छोड़ा है।

error: Content is protected !!