त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए, अफवाह फैलाई तो होगी कार्रवाई
इगलास। आगामी त्योहारों को लेकर मंगलवार को कोतवाली सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम परितोष मिश्रा एवं सीओ महेश कुमार ने संयुक्त रूप से की। बैठक में समाज, व्यापारी एवं जनप्रतिनिधियों सहित पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
एसडीएम ने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी समुदायों के लोग मिल-जुलकर, शांतिपूर्ण वातावरण में त्योहारों को मनाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सूचित करें। किसी भी प्रकार का जुलूस, धार्मिक आयोजन या सार्वजनिक कार्यक्रम करने से पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा। सीओ कहा कि त्योहारों का उद्देश्य आपसी सौहार्द व भाईचारे को बढ़ावा देना है। यदि कोई व्यक्ति त्योहारों के समय अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इंटरनेट मीडिया पर कोई भी पोस्ट करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने कहा कि इंटरनेट मीडिया पर पुलिस की विशेष निगरानी रखी जा रही है। किसी भी आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।