वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर दी श्रद्धांजलि
इगलास। परोपकार सामाजिक सेवा संस्था द्वारा देश के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित अमर शहीद अब्दुल हमीद की 92वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। संस्था अध्यक्ष जतन चौधरी ने कहा कि अब्दुल हमीद ने 1965 के भारत-पाक युद्ध में खेमकरण सैक्टर में अद्वितीय पराक्रम दिखाते हुए सात पैटन टैंकों को नष्ट कर वीरगति प्राप्त की थी। उनकी इसी बहादुरी के लिए उन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। सभा में प्रशांत ठैनुआं, अभिजीत, अंकित, अभिषेक, अनुराग, अरुण, शिवम, संदीप, हर्ष, सूरज व साधना आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने उनकी शहादत को देश के लिए प्रेरणा बताया।
—
युवक के साथ की मारपीट
इगलास। गांव मोनिया के उमेश कुमार पुत्र विजयपाल का कहना है कि गांव मांकरोल पर गांव के ही तेजप्रकाश, गांव गोठा के सचिन कुमार ने उसको पकड़ लिया। दोनों ने मारपीट की तथा धमकी दी। इतना ही नहीं दोनों को स्वयं पुलिस कंट्रोल रुम पर काल करके झूठी सूचना भी दे दी। घटना के संबंध में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।