रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

यूथ एथलेटिक्स में भाग लेंगे अलीगढ़ के खिलाड़ी

इगलास। लखनऊ के गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट्स कालेज में एक व दो मार्च को उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा 20वीं प्रदेश स्तरीय यूथ एथलेटिक्स चैंपियनशिप आयोजित की जा रही है। शुक्रवार को जनपद के खिलाड़ियों व कोच को रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी कालीचरण सिंह ने सम्मान के साथ शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया। उन्होंने कहा कि हमें अपने खिलाड़ियों पर गर्व हैं, जनपद का नाम रोशन करके लौटने पर उनका सम्मान किया जाएगा। इस दौरान रालोद के पूर्व प्रत्याशी वीरपाल दिवाकर, राष्ट्रीय महासचिव नीरज शर्मा ने खिलाड़ियों को मिठाई खिलाकर हौसला बढ़ाया। टीम मैनेजर विवेक कुमार ने बताया की दौड़ प्रतियोगिता 100 मीटर में हनी यादव, आशीष, बादल, 200 मीटर में राशि सारस्वत, सुलेखा, 400 मीटर में पायल शर्मा, जैवलिन थ्रो में मोहित चौधरी, ललित कुमार, एक हजार मीटर में हार्दिक, किरण, डिस्कस थ्रो में चिराग शर्मा अपना प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर रामजीलाल शर्मा, राजेश शर्मा, हीरा सिंह, गोपाल चौधरी, कोच वसीम खान, हेमंत प्रताप चौहान, सुभाष कुमार आदि थे।

error: Content is protected !!