रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

मायका से घर लौट रही वृद्ध महिला को सड़क पार करने के दौरान कार ने मारी टक्कर, मौके पर हुई मौत

गभाना। हाईवे पर गांव भांंकरी के पास मायका से घर लौट रही वृद्ध महिला को सड़क पार करने के दौरान कार ने टक्कर मार दी। हादसे में वृद्ध महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना हरदुआगंज के गांव वरकादपुर निवासी राजकुमार की 65 वर्षीय मुन्नी देवी क्षेत्र के गांव सैमला स्थित अपने मायका आई हुई थी। जहां से बुधवार सुबह वह घर जा रही थी। जैसे ही वह हाईवे पर गांव भांकरी पर सड़क पार करने लगी। तभी सामने से आ रही कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पाकर मायका पक्ष के लोग व थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुन्नी देवी पांच बच्चों की मां थी।

error: Content is protected !!