रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आरोपियों ने की अभद्रता व मारपीट

- सदलपुर गांव के पास की घटना, पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में

लोधा। क्षेत्र के गांव सदलपुर के पास ट्रैक्टर व बाइक की टक्कर होने की सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ बाइक सवार युवकों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुलिस के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर डाली। जिसमें एक पुलिसकर्मी के चोटिल हो गया। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। वहीं मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम गोंडा के गांव धौरा पालन स्थित भट्ठा से ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट लेकर शहर की तरफ आ रहा था। तभी क्षेत्र के सदलपुर के पास सामने से आ रही गोंडा निवासी जितेंद्र व उसके भाई त्रिलोकी की बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में जितेंद्र के हाथ चोट लग गई। सूचना पीआरवी 0743 कर्मी व लैपर्डकर्मी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घायल को उपचार को अस्पताल ले जाने लगे। इसी बीच बाइक सवार चार-पांच युवक और मौके पर पहुंच गए और पुलिस कर्मियों के साथ गाली-गलौज व अभद्रता करने लगे। विरोध पर उक्त आरोपी पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई व धक्का मुक्की करने लगे। जिसमें एक पुलिसकर्मी चोटिल हो गया। सूचना पर लोधा के अलावा रोरावर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक आरोपी व त्रिलोकी को हिरासत में ले लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!