रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

कंटेनर में घुसा बाइक सवार, गंभीर घायल

लोधा। हाईवे पर खेरेश्वर चौराहा के पास बाइक सवार युवक आगे चल रहे कंटेनर में जा घुसा। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे पुलिस ने उपचार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार मडराक के गड़राना निवासी निशांत शर्मा पुत्र रामकिशन शर्मा बुधवार दोपहर में बाइक से गभाना की तरफ से गांव लौट रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर खेरेश्वर चौराहे के पास पहुंचे। तभी आगे चल रहे कंटेनर चालक ने आगे फाइनेंस कर्मियों द्वारा कार लगाने के चलते अचानक ब्रेक लगा दिए। तभी पीछे से आ रहे निशांत की बाइक कंटेनर में जा घुसी। हादसे में निशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पर पहुंची रोरावर थाना पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही कंटेनर को कब्जे में ले लिया। वहीं हादसे के बाद फाइनेंसकर्मी मौके से फरार हो गए।

error: Content is protected !!