रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

गभाना में प्रधानमंत्री के जन्मदिवस हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन

गभाना। नगर के सरस्वती पब्लिक स्कूल में मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर विशाल सेवा समिति के तत्वावधान में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में बीस लोगों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। जिन्हें संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

शिविर का शुभारंभ भाजपा नेता शीलू ठाकुर ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में दान को जीवन का सर्वश्रेष्ठ कर्म बताया गया है। ऐसा दान जिससे किसी का जीवन बच जाए, उससे बड़ा दान कोई और हो ही नहीं सकता। इसलिए रक्तदान को जीवन का सबसे बड़ा दान कहा जाता है। रक्तदान करने से हमारे शरीर को भी काफी फायदा पहुंचता है। रक्तदान से शरीर में आयरन की मात्रा अच्छे से बनती हैं, दिल से संबंधित बीमारियां दूर होती हैं। नियमित रूप से रक्तदान करने से कैंसर जैसी बीमारी का खतरा भी कम हो जाता है। इससे मानसिक दबाब भी दूर होता है साथ ही इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता हैं। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह बाद रक्तदान जरूर करना चाहिए। शिविर में रक्तदान करने वाले दानवीरों को संस्था की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन में प्रवीन कुमार सिंह, प्रधानाचार्य भुवनेश कुमार सिंह, दुर्गेश गोयल, शशांक गोयल, राजा भैया, कुलदीप सिंह, भूरा सोलंकी, हरिओम अग्रवाल, दुर्गपाल सिंह आदि का सहयोग रहा।

error: Content is protected !!