कंटेनर की टक्कर से कार सवार दंपती समेत तीन घायल
गभाना। नेशनल हाईवे पर पचपेड़ा मोड़ के पास कंटेनर ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार दंपती समेत तीन घायल हो गए। जिनका पुलिस ने निजी अस्पताल में उपचार कराया गया है।
बुलंदशहर के थाना कोतवाली के सुशील बिहार निवासी दीपक शर्मा मंगलवार सुबह पत्नी शिवांगी, बेटी समृद्धि के साथ कार से हरदोई जा रहे थे। जैसे ही वह हाईवे परपचपेड़ा मोड़ के पास पहुंचे तभी सामने से विपरीत दिशा में आ रहे ब्रेड के कंटेनर ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार सवार तीनों घायल हो गए। सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए भांकरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से वह प्राथमिक उपचार कराकर बुलंदशहर के लिए लौट गए।