बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार
इगलास। कोतवाली क्षेत्र में मथुरा रोड पर स्विफ्ट गाड़ी के चालक द्वारा टक्कर मारने से बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के उपरांत गंभीर हालत में जेएन मेडिकल कालेज हास्पिटल अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
गांव सिकुर्रा निवासी 40 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र तालेवर सिंह अपने साथी डबला पुत्र तेजवीर सिंह के साथ बांके बिहारी दर्शन करके मंगलवार की शाम चार बजे बुलट से गांव लौट रहे थे। मथुरा रोड पर धर्मवीर फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर के समीप पीछे से आई स्विफ्ट के चालक द्वारा टक्कर मार दी। हादसे में सत्यप्रकाश के सिर में गंभीर चोटें आई हैं तथा साथी डबला चोटिल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जेएन मेडिकल कालेज हास्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया है। स्वजन गंभीर हालत में सत्यप्रकाश को आगरा निजी नर्सिंग होम में ले गए। वहीं, घटना के बाद स्विफ्ट भी सड़क के साइड में पलट गई। कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस का कहना है कि प्रार्थना पत्र मिलने पर प्राथमिकी पंजीकृत की जाएगी।