रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

भगवान विश्वकर्मा हैं यंत्रों का अधिष्ठाता

इगलास। नगर के समीपवर्ती गांव नगला हरकरना स्थित श्रीमती लक्ष्मी देवी आईटीआई संस्थान में आदि शिल्पी विश्वकर्मा दिवस पर संचालक संचालक प्रेमपाल शर्मा व प्रबंधक गीता देवी ने स्टाफ व छात्रों के साथ मिलकर हवन किया। इस दौरान मशीन व उपकरणों आदि की पूजा की गई। प्रबंधक ने कहा कि आदि काल से ही विश्वकर्मा शिल्पी अपने विशिष्ट ज्ञान एवं विज्ञान के कारण मात्र मानवों अपितु देवगणों द्वारा भी पूजित और वंदित हैं। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीकृष्ण सारस्वत, गौरव सारस्वत, नेहा सारस्वत, कुसुम सारस्वत, हिमांशी सारस्वत, चित्रांशी सारस्वत, गर्वित सारस्वत, अनिल गुप्ता, मनीष पालीवाल, जसवीर सिंह, बिल्लू चौधरी, मानवेंद्र सिंह, रोहता सिंह, मनोज कुमार, गरिमा, भावना, प्रिया, आशा, प्रियंका आदि थे।

error: Content is protected !!