रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

सीडीओ को अटल आवासीय विद्यालय में मिली अव्यवस्थाएं, जताई नाराजगी

गभाना। सीडीओ आकांक्षा राना ने शुक्रवार को टमकौली स्थित अटल आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाअों को देखा। इस दौरान अव्यवस्थाएं मिलने पर उन्होंने प्रधानाचार्य व स्टोर कीपर को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

सीडीओ ने निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं के हॉस्टल व्यवस्था को देखा। जिसमें उन्हें जूनियर बालिका छात्रावास के शौचालय में कुछ टाइल्स गलत ढंग से लगी मिलीं, विद्यालय प्रांगण में कुछ लाइटस दिन में भी ऑन पाई गयीं, जिनका कनैक्शन ठीक नहीं मिला। बालिका छात्रावास के शौचालय में ठीक से साफ-सफाई नहीं मिली। बालक-बालिकाओं के छात्रावास में प्रतिदिन प्रयोग होने वाले सामग्री जैसे साबुन, हैण्डवाश का स्टाॅक में होते हुए भी माह फरवरी का सामान उपलब्ध नहीं कराने पर सीडीओ ने नाराजगी प्रकट करते हुए स्टोर कीपर व प्रधानाचार्य रोहित सारस्वत को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

मेडीकल रूम में स्टॉक रजिस्टर चैक करने पर कुछ दवाईयां समाप्त मिलीं, जिस पर प्रधानाचार्य को तत्काल आवश्यक दवाईयों की मॉग उच्चाधिकारियों से करने के निर्देश दिये। उन्होंने पुस्तकालय निरीक्षण के दौरान कॉमिक्स, ग्राफिक्स, छोटी-छोटी कहानियों की किताबें एवं डिक्सनरी रखने के निर्देश दिये गये ताकि अध्ययनरत बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने स्मार्ट क्लासेज के लिए पठन-पाठन सामग्री के संबंध में प्रधानाचार्य को महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय समिति लखनऊ से मार्गदर्शन प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने फैसिलेटी मैनेजर व प्रधानाचार्य, को नियमित साफ-सफाई के निर्देश दिये। विद्यालय के प्रांगण में हुए पौधरोपण में कुछ पौधे सूखे हुए मिले।

जिस पर उन्होंने सूखे हुए पौधों के स्थान पर नये पौधे लगाने के लिए अधिशासी अभियन्ता लोनिवि विश्व बैंक एवं इनकी नियमित देखभाल के लिए प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनकी पढाई, कलिकुलम एक्टिविटी एवं टाइम शेड्यूल के संबंध में जानकारी प्राप्त की। पठन-पाठन को लेकर उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए कहा। निरीक्षण के दौरान उप श्रम आयुक्त सियाराम, सहायक श्रम आयुक्त शेर सिंह उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!