रॉयल स्टार न्यूज : अलीगढ़ और गभाना क्षेत्र से इस समय की प्रमुख खबरें...

हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर पलटी, हादसे में पिता-पुत्र की हुई मौत

- दिल्ली से मैनपुरी गोद भराई करने जा रहे थे कार सवार

गभाना। हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास कार अनियंत्रित होकर कई पलटा खाते हुए दूसरी तरफ पलट गई। हादसे में कार मे सवार पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के न्यू शाहदरा के हर्ष विहार निवासी 29 वर्षीय प्रदीप शर्मा पुत्र जगदीश प्रसाद शर्मा शनिवार को परिजनों के साथ अपने भाई अभिषेक की गोद भराई करने के लिए मैनपुरी जा रहे थे। परिजन अन्य दूसरे वाहनो में थे, जबकि कार में प्रदीप उनकी सात माह गर्भवती पत्नी प्रिया शर्मा, दो वर्षीय बेटा युग, तयेरे भाई राहुल शर्मा, फुफेरे भाई विष्णु मौजूद थे। कार को प्रदीप चला रहे थे। जैसे ही वह हाईवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तभी किसी वाहन को बचाने के प्रयास में उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए कई पलटा खाते हुए हाईवे पर दूसरी तरफ पलट गई। हादसे में सवार पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे के बाद बड़ी संख्या में राहगीर मौके पर एकत्रित हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टोल प्लाजा की एंबुलेंस की मदद से घायलों को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने प्रदीप व उनके दो वर्षीय बेटा युग को मृत घोषित कर दिया। जबकि तीनों का उपचार जारी है। हादसे की जानकारी पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने देर शाम को दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

error: Content is protected !!