डीसीईए व कला संकाय में हुआ फ्रेशर पार्टी का आयोजन
मंगलायतन विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट आफ कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड एप्लीकेशन विभाग के बीटेक के सीनियर विद्यार्थियों ने अपने जूनियर्स के स्वागत में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। कार्यक्रम में किसी ने गीत गाकर अपनी प्रतिभा दिखाई तो किसी ने भाव नृत्य की प्रस्तुत दी। रैंप पर जूनियर्स ने वाॅक कर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित करके हुआ। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर प्रिंस कुमार व मिस फ्रेशर सरगम पाराशर, मिस्टर इवनिंग आर्यन व मिस इवनिंग हिमांशि उपाध्याय, मिस्टर पूकी आयुष जैन व मिस पूकी डॉली को चुना गया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका में डा. स्वाति अग्रवाल, डा. हिबा इस्लाही, अरसिल नूर, शिवानी वाष्र्णेय रहे। संयोजक विभागाध्यक्ष डा. जावेद वसीम, डा. मनोज वाष्र्णेय रहे। डा. लुवना अंसारी का विशेष सहयोग रहा। संचालन मयंक, अंशिका, फरान, अनन्या, साहिल, गरिमा, क्षितिज, संध्या ने किया। इस अवसर पर डा. केपी सिंह, उमेश चंद्र शर्मा, अमित शर्मा, लव मित्तल, सोनू शर्मा, शिवानी आदि थे। वहीं, कला संकाय के सीनियर विद्यार्थियों द्वारा फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. जयंती लाल जैन व डारेक्टर आइबीएमइआर प्रो. आरके शर्मा रहे। आयोजन विभागाध्यक्ष डा. अशोक उपाध्याय के निर्देशन में हुआ। मिस्टर फ्रेशर कृष्णा व मिस फ्रेशर रितिका रहीं। बेस्ट ग्रुम वंश, बेस्ट परफॉर्मेंस अनु बघेल को चुना गया। निर्णायक मंडल में मनीषा उपाध्याय, डा. आकांक्षा सिंह, डा. नियती शर्मा रहीं। संचालन काजल व अभिषेक ने किया। इस अवसर पर प्रो. सौरव कुमार, प्रो. सिद्वार्थ जैन, डा. पूनम रानी, डा. संतोष गौतम, मयंक प्रताप सिंह, डा. तारिक अनवर, मो. फैजान, डा. शगुफ्ता परवीन, आशीष विमल, सुजित सिंह, डा. रोबिन वर्मा, मयंक जैन, कल्पेश कुमार, डा. रवि शेखर आदि थे।