अपराध संक्षेप
कार के लिए पत्नी के साथ की मारपीट
इगलास। नगला शिवसिंह मजरा तोछगढ़ की ज्योति का कहना है कि उसकी शादी जट्टारी की दीपनगर कालोनी के विपिन पुत्र मनवीर सिंह के साथ सात जून 2023 को हुई थी। शादी के बाद से ही दहेज में कार की मांग को लेकर ससुरालीजन मारपीट करके उत्पीड़ित करते थे। 17 अप्रैल 2025 को उसकी भाई से बात चल रही थी। इस दौरान पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की। भाई ने पुलिस सहायता भेजी तब जान बची। ससुरालीजन ने जेबरात भी छीन लिए। 19 अप्रैल को थाना टप्पल पर तहरीर दी किंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इगलास पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र पर पति-पत्नी के मध्य समझौता कराने के लिए प्रयास किया, किंतु बात नहीं। इंस्पेक्टर ने बताया कि पति, ससुर व सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
—-
मजदूरी मांगने पर की मारपीट
इगलास। गांव कजरौठ के देवेंद्र पुत्र गनेशी का कहना है कि उसने रेखा के यहां खरबूजों से बीज निकालने का काम किया था। 18 जून को जब मजदूरी मांगने गया तो उसके साथ रेखा, उसके बेटे गोविंद, देवर खाना व सपड़ू ने मिलकर मारपीट की। जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया। इंस्पेक्टर ने बताया कि घटना के संबंध में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—-
बिजली लाइन सिफ्ट करने का मुकदमा दर्ज
इगलास। विद्युत सव स्टेशन विशनपुर के अभियंता ब्रह्मप्रकाश का कहना है कि गांव करथला के सतेंद्र सिंह कालोनी विकसित कर रहे हैं। इस कालौनी परिक्षेत्र से पीटीडब्ल्यू की एलटी लाइन गुजर रही थी। इसको शिफ्ट कराने के लिए दिए आवेदन पर प्राकलन बनाया गया था। 17 को जून को संज्ञान में आया कि बिना प्राक्लन जमा कराए ही बिजली लाइन के पांच पोल स्वेच्छा पूर्वक हटाकर लाइन बना ली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि अवर अभियंता के प्रार्थनापत्र पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
—-
पुरानी रंजिश को लेकर की मारपीट
इगलास। गांव नगला जार के कृष्ण कुमार पुत्र मोहनलाल का कहना है कि वह बुधवार दोपहर अपने घर पर भोजन कर रहा था। तभी गांव के ही विपुल भारद्वाज, अरविंद शर्मा, विजेंद्र और ऋषभ कुमार आधमके और गाली-गलौज करने लगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उनके साथ ही पत्नी मुन्नी देवी और गिर्राज किशोर के साथ भी मारपीट कर दी। कृष्ण कुमार का कहना है कि आरोपितों से उनकी पुरानी रंजिश चल रही है और इसी कारण वे उसे गांव छोड़ने की धमकी भी देकर चले गए। इंस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।